Thursday, July 5, 2018

निरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया


पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी निरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने भारत के सिफ़ारिश पर निरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटीस जारी किया है । साथ मे निरव मोदी के भाई निशाल और सुभाष प्ररब के खिलाफ भी इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है । अब यह तिनो किसी भी एअरपोर्ट पर दिखाई दे तो, तुरंत ही इनकी गिरफ्तारी होगी । इंटरपोल के अंतर्गत कुल 192 देश शामिल है । लेकिन जिस देश मे निरव मोदी को गिरफ्तार किया गया हो उस देश के साथ भारत के संबंध अच्छे होने चाहिए । 


क्या है इंटरपोल ?

इंटरपोल का पुरे नाम ''अंतरराष्ट्रीय अपराधिक पुलिस संस्था'' है । अधिकारिक तौर पर इंटरपोल की स्थापना 1923 मे हुई थी और ईसे 'अंतरराष्ट्रीय अपराध पुलिस आयोग' के नाम से जाना जाता था ।  इस संगठन को 1956 मे इंटरपोल के नाम से जाना जाने लगा ।

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment