Thursday, July 5, 2018

जानिए कोन है भगवान श्रीराम के वंशज

जानिए कोन है भगवान श्री राम के वंशज

So hajee


करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेन्दर सिंह कालवी ने दावा किया है की वह भगवान राम के वंशज है, इन्होंने पहले महाराणा प्रताप के वंशज होने का भी दावा कीया था । अब ईसपर नई बहस छिड़ सकती है । साथ हीसाथ उन्होंने कृष्ण वंशजो पर भी उंगली उठाई है, राम मंदिर विवाद और भगवान श्री कृष्ण की शादी को लेकर दिये बयान से नया विवाद छिड़ सकता है ।

 असंख्य राजघराने है जो आज भी शाही जिंदगी गुजारते है या जिते है । जयपुर का एक राजघराना है जो दावा करते है की वह भगवान राम के वंशज है ।

जानते है -

भारत मे ऐसी राॅयल फॅमिली है जो भगवान राम के पुत्र कुश के परिवार के वंशज होने का दावा करते है ।


जयपुर के पुर्व महाराज भवानी सिंह । कुछ दिनो पहले ईनके पत्नी महारानी पद्मिनी देवी ने एक अंग्रेजी चैनल को दिए हुए इंटरव्यू मे कहा था की उनके पती भवानी सिंह, भगवान राम के पुत्र कुश के 309 वे वंशज है ।


कोन है भवानी सिंह ?

जयपुर के महाराज मानसिंह (द्वितीय) के पुत्र थे- जिन्हे भारत-पाक युद्ध 1971 मे शौर्य सम्मानस्वरूप 1972 मे महावीर चक्र से नवाजा गया । ईनके पास अजिवन ब्रिगेडियर पद बहाल रहा ।  ईनका विवाह महारानी पद्मिनी देवी से 1967 को हुआ जो राजा राजेन्द्र प्रकाश बहादुर की बेटी थी । इनकी एकमात्र संतान दिया कुमारी भाजपा से विधायक रही है । 

 

Image Copyright: Google

No comments:

Post a Comment