Showing posts with label #lifestyle #world. Show all posts
Showing posts with label #lifestyle #world. Show all posts

Saturday, July 28, 2018

शादी करने से पहले खुद से पुछीये यह तिन सवाल - बराक ओबामा

शादी करने से पहले खुद से पुछीये यह तिन सवाल- बराक ओबामा

Sk Hajee

शादी करनी है तो खुद से पुछीये यह तिन सवाल- ओबामा 

बराक ओबामा अगर इनका नाम आ जाये तो सभी लोग इन्हे पुरे ध्यान दे कर सुनेंगे , इसमे कोई दो राय नही है । आपको बताते चले की , ओबामा के तत्कालीन मुख्य सलाहकार रहे डॅन फायफर (Dan pfeiffer) इन्होंने बराक ओबामा के साथ बिताए खुछ हसीन लम्हों का जिक्र अपनी किताब मे किया है । जब वे शादी करना चाहते थे तो उन्हे बराक ओबामा ने यह तिन सवाल पुछे, इतने बड़े आदमी की बातों को नजरअंदाज करना मुश्किल था । बराक ओबामा अच्छे राजनेता तो है ही साथ मे वह अच्छे पिता और साथ ही साथ एक बढ़िया पती भी है । आइए जानते है वह कोनसी तीन बाते है जो हर इंसान को समझनी चाहिए । 


1. तुम उस व्यक्ति के साथ सहजता महसुस कर सकते हो क्या ?

जब हम किसी एक व्यक्ति के साथ अपना सारा जीवन गुजारने वाले होते है तो हम उसका अच्छी तरह से ख्याल रख सकते है क्या ? हम उसकी हर छोटी-मोटी बातो को अच्छे से ख्याल दे सकते है क्या ? उसके अच्छे-बुरे वक्त मे उसका साथ देना आपको पसंद है क्या ?

2. आप उसके साथ दिल खोलकर हस सतके है क्या ?

जब आपका होने वाला पार्टनर आपके साथ होता है आप कैसा महसूस करते है ? आप उसके साथ दिल खोलकर हस सतके है कि नही ? अगर किसी रिश्ते की शुरुआत अच्छी होनी है तो शुरुआत चुटकुलो से करे, आपके पार्टनर को लगे की आप थोडे बहोत रोमांटिक है ।

3. वह व्यक्ति एक बेहतर रूप से अपनी जिम्मेदारी निभा सकती है क्या ? 

जब आप पुरी तरिके से ध्यान देंगे तो बस इतना काफी नही कि आप एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता हो, आगे लाइफ मे जो बड़ी चुनौतीया आयेंगी उसे आप फेस कर सकते हो या नही ? जब जिम्मेदारीयां बढ़ जाती हो तो इन्सान बहोत परेशान हो जाता है ।

यह तीन प्रश्न उस इन्सान ने आपसे पुछे है जिसका दबदबा पुरे दुनिया मे है । जिसके सामने बात करने को अच्छे अच्छे लोग तरसते है ।

 

( दोस्तो आर्टिकल पसंद आ जाये तो जरूर शेयर,लाईक,कंमेट करना ना भुलिये, और जो आपके दोस्त,रिलेटिव शादी करने जा रहे है , उनको तो जरूर शेयर किजीए गा । )

Image Copyright: Google